अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 09 सितंबर। थाना श्यामपुर पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश के पत्ते और ₹49,200 नगद बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना श्यामपुर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कांगड़ी क्षेत्र में लंबे समय से जुआ सट्टे की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार देर शाम चौकी प्रभारी चण्डीघाट उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान ग्राम कांगड़ी शेरा वाली मूर्ति के निकट नहर पटरी के जंगल में सात लोग ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाते पकड़े गए। पुलिस ने मौके से ही सातों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार (51), रमेश सिंह नेगी (56), प्रवीन (38), जितेंद्र सिंह (32), मनोज सिंह (32), रंगीला नाथ (26) सभी निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला, देहरादून तथा दरम्यान सिंह (42) निवासी श्यामपुर हरिद्वार शामिल हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, चालक फिरासत हुसैन, कांस्टेबल राजवीर सिंह, अंकित रावत, संदीप रावत और अनिल रावत शामिल रहे।

