हरिद्वार – हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने तीन युवकों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम श्याम और दीपक हैं। श्याम हरियाणा के भिवांडी और दीपक हिसार जिले का निवासी है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के तीन युवकों का अपहरण किया और एक युवक के पिता से 53000 की फिरौती तक ले ली थी। आरोपियों के कब्जे पुलिस ने छीने हुए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित राम धाम कॉलोनी निवासी संजय चौहान ने शिकायत दर्ज कराई की बीती 5 अगस्त को उनका बेटा विशाल चौहान, खाटू श्याम मंदिर जयपुर, घूमने की बात कह कर घर से निकला था। 11 अगस्त को उनके बेटे के मोबाइल से फोन आया और रोने चिल्लाने की आवाज भी आई थी। तीनों युवकों को छोड़ने की आवाज में फिरौती मांगी गई। तो मनीष नाम के युवक के पिता ने बताए गए नंबर पर 53000 की फिरौती दे डाली। फिरौती मिलने पर भी तीनों को नहीं छोड़ा गया।

इसके बाद संजीव चौहान खुद हिसार हरियाणा पहुंचे तो तीनों युवक सड़क के किनारे घायल अवस्था में पाए गए। तीनों ने बताया कि किसी तरह वो किडनेपरों से बचकर उनके चंगुल से भाग कर आ गए हैं।

शिकायत के आधार पर तत्काल सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की। इसी बीच तीनों युवकों के छीने गए मोबाइलों से फिर से फिरौती मांगी गई। पीड़ितों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर सिडकुल थाना पुलिस ने श्याम और दीपक नाम के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से तीनों से छीने गए मोबाइल भी बरामद कर लिए। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद सीधा जेल भेज दिया गया।