हरिद्वार। साइबर ठगों ने हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है। फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर कहा जा रहा है कि मेरा यानी एसएसपी का ट्रांसफर हो गया है और वे अपना सामान बेच रहे हैं। कई लोगों ने शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई।
फिलहाल कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और जल्द ही ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया जा सकता है। हरिद्वार पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई है ताकि इस धोखाधड़ी के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा सके।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह का कोई मैसेज मिले तो तुरंत इसकी सूचना दें और किसी भी अनजान अकाउंट से आए संदेशों पर भरोसा न करें।
पुलिस का कहना है कि एसएसपी के नाम से किया गया यह एक साइबर फ्रॉड है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोई आईडी नहीं बनाई है। उनके नाम का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि इस तरह की किसी भी ठगी का शिकार न हों। पुलिस जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी और पूरे मामले का खुलासा करेगी।