हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल विभाग हरिद्वार द्वारा जिलेभर में विविध खेल प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और आम जनता ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की।
हॉकी में स्पोर्ट्स स्टेडियम की शानदार जीत
वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मैत्री हॉकी मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने टीम रोशनाबाद को 7-1 से पराजित कर शानदार प्रदर्शन किया।

कराटे प्रतियोगिता ने बटोरी तालियां
वहीं, स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां खिलाड़ियों ने दमदार डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फुटबॉल में राइजिंग स्टार की रोमांचक जीत
स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें राइजिंग स्टार टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम को कड़े मुकाबले में 4-3 से हराया।
रगबी, टेबल टेनिस और कबड्डी से खिला ऊर्जा
रुड़की में रगबी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भगवानपुर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता और खानपुर में महिला कबड्डी प्रतियोगिता ने भी दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

मनोरंजक खेलों में उमड़ा जनसैलाब
पिट्ठू, सिट-अप्स और बोरी दौड़ जैसे पारंपरिक और मनोरंजक खेलों में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेलों का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस हम सभी को खेलों के महत्व का स्मरण कराता है। जिलेभर में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।”