हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने के संगीन मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज है जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है।
सिडकुल थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी थी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी और उसके परिजनों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की, बल्कि जबरन उसका गर्भपात भी कराया। आरोप लगाया गया कि मनोज कुमार बार-बार युवती के साथ इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता रहा और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने विशेष टीम ने सीआईयू की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स और लोकेशन आदि के आधार पर यूपी के स्योहारा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक संदीपा भण्डारी, उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल, कांस्टेबल करम सिंह और दीप गौड़ के साथ सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट और सिपाही वसीम मौजूद रहे।