हरिद्वार, 18 जून। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड नंबर 4 स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास नाली और पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल व स्थानीय निवासियों ने उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्य से जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले पूरे क्षेत्र में नालों की सफाई व स्वच्छता कार्य भी तेज़ी से जारी हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पालिका क्षेत्र का कोई हिस्सा विकास से अछूता न रहे।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई, पूर्व सभासद अजय मलिक, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. नमन अग्रवाल, श्रवण बिश्नोई, यशपाल गुप्ता, रतीभान सैनी, आशीष पाठक, अखिल चौहान, राव जुनैद, नंदकिशोर, हेम वोहरा, अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, दीपू, पवन गोयल, राजेश सहित अनेक व्यापारी गण उपस्थित रहे।