अनिल शर्मा लालढांग
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने फर्जी ई-रवन्ना तैयार कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई जिला खनन अधिकारी काजिम रजा की शिकायत पर की गई, जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि श्यामपुर कांगड़ी निवासी विनय कुमार, एक अज्ञात वाहन चालक और महादेव गंगे स्टोन क्रेशर के संचालक द्वारा ई-रवन्ना आईडी संख्या में छेड़छाड़ कर फर्जी रवन्ना तैयार किया गया। इससे सरकारी राजस्व की हानि हुई और शिकायतकर्ता पर रॉयल्टी की पेनल्टी भी लगी। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना एसआई अंजना चौहान को सौंपी गई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- विनय पुत्र हेमराज सिंह, निवासी ग्राम श्यामपुर, उम्र 30 वर्ष
- संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह, निवासी पीलीपडाव, उम्र 23 वर्ष
- नकुल पुत्र स्व. रामपाल, निवासी ग्राम गाजीवाली, उम्र 34 वर्ष
बरामदगी में शामिल सामग्री
एक ओप्पो A3s मोबाइल, एक एलसीडी मॉनिटर (LG कंपनी), एक CPU (लेनोवो कंपनी), एक प्रिंटर (कैनन कंपनी), माउस, कीबोर्ड, पावर केबल्स, VGA केबल, दो रवन्ना की असली व कूटरचित प्रतियां (फॉर्म J)
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, म0उ0नि0 अंजना चौहान , कांस्टेबल राहुल देव, जितेंद्र घिल्डियाल, सुशील चौहान और होमगार्ड रोहित सिंह शामिल रहे।