झबरेड़ा (हरिद्वार)। ग्राम शेरपुर खेलमऊ में खेत की डोल को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश ने आग का रूप ले लिया। सोमवार देर रात गांव के एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर तीन कमरों में आग लगा दी। बंद घर में अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की तो परत-दर-परत साजिश का पर्दाफाश हुआ। थाना झबरेड़ा पुलिस के अनुसार, डायल 112 पर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि शेरपुर खेलमऊ में एक मकान धधक रहा है। थानाध्यक्ष अजय शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि मकान के तीन अलग-अलग कमरों में आग लगी है। फायर सर्विस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस को मिले सुराग
एक साथ तीन कमरों में आग लगने पर पुलिस को शक हुआ। मौके से एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान घर से एक जोड़ी चप्पल, माचिस और ईख की सूखी पत्तियां बरामद हुईं। मकान मालिक आकाशदीप ने तहरीर देकर आशंका जताई कि पड़ोसी ने रंजिश के चलते घर में आग लगाई है।
पड़ोसी निकला आरोपी
पुलिस टीम ने पड़ताल की तो शक की सुई आकाशदीप के पड़ोसी रजनीश (24) पर जाकर टिक गई। कड़ी पूछताछ में रजनीश ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि दो-तीन साल पहले से खेत की डोल काटने, छोटी-छोटी बातों पर विवाद और दुकान बनाने पर रोक लगाने के कारण वह आकाशदीप से रंजिश रखता था। इसी कारण उसने बदला लेने के लिए उनके घर में आग लगा दी।
हड़बड़ाकर भागा, छूट गई चप्पल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जैसे ही आग ज्यादा भड़कने लगी तो वह घबरा गया और हड़बड़ाहट में वहां से भाग निकला। इस दौरान उसकी चप्पल बरामदे में छूट गई। गांव वालों को गुमराह करने के लिए वह खुद भी बाद में आग बुझाने में शामिल हो गया।
पुलिस टीम थानाध्यक्ष अजय शाह, उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवाण, कांस्टेबल रणवीर, अनील, प्रमोद और होमगार्ड शिवकुमार

