अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। चिड़ियापुर बॉर्डर पर सीओ संजय चौहान के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सीमा से गुजरने वाले वाहनों की एक-एक कर तलाशी ली गई, यात्रियों के सामान खंगाले गए और संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई।
पुलिस बल ने नजीबाबाद रूट से आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी डिटेल चेक की। दोपहिया, चारपहिया और माल वाहक वाहनों की भी खास निगरानी की गई। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ संजय चौहान ने बताया कि बॉर्डर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। दिल्ली घटना के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। किसी भी इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यात्रियों से सहयोग की अपील है, क्योंकि यह कार्रवाई उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उनकी पहचान सत्यापित की। बताया कि हरिद्वार में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिन-रात निगरानी रखी जा रही है।

