हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस केस में भाजपा नेता का नाम आने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलवार है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया गया और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। दूसरी तरफ उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी पीड़िता के गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की और स्ंत्वना दी।

“प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ज्यादातर घटनाओं में भाजपा नेता संलिप्त पाए जा रहे हैं। हरिद्वार की इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मशार किया है। वो मांग करती है कि फरार चल रहे हैं भाजपा नेता समेत सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और इस केस को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए —– ज्योति गैरोला, प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस”

“प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, दलित और पिछड़ों का शोषण हो रहा है। नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में भाजपा नेता का सम्मिलित होना भाजपा के चाल चरित्र को उजागर करता है। अभी तक किसी भाजपा नेता का पीड़ित परिवार से मुलाकात ना करना निंदनीय है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। —- यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष