हरिद्वार – शनिवार को हरिद्वार में सुखी नदी से गंगा में बहकर डूबी दो गाड़ियों को आज गंग नहर से बाहर निकल गया है। पुलिस, जल पुलिस और एनएचएआई की टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में डाम कोठी चैनल के पास से गंग नहर में डूबी देहरादून नंबर की दोनों गाड़ियों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है।
गंगा में बही पांच गाड़ियों को शनिवार शाम ही निकाल लिया गया था। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि कुल 8 गाड़ियों के बहने की जानकारी है। सात गाड़ियों को निकाल लिया गया है। जबकि एक गाड़ी अभी तक लापता है। उसको खोजने की कोशिश की जा रही है।
बता दे कि ये सभी गाड़ियां खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी में खड़ी थी और मूसलाधार बारिश से नदी में उफान आ गया। उफान आने से आठ गाड़ियां बहकर गंगा में लापता हो गई थी।
“प्रशासन के पास 8 गाड़ियों के बहने की सूचना है। 7 गाड़ियों को बाहर निकाल लिया गया है। एक गाड़ी अभी भी लापता है। उसे भी खोजकर जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। — अजयवीर सिंह, एसडीएम”