हरिद्वार – हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी शोरूम पर हुई डकैती में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अमन काम्बोज पुत्र कश्मीर लाल, गाँव पिंडी, ज़िला फ़िरोज़पुर पंजाब का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 13500 की नगदी भी बरामद हुई। पुलिस ने उसे हरियाणा के यमुनानगर से दबोचने में सफलता हाल की। डकैती कांड में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। जबकि दो बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है।

बीती 1 सितंबर को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सुपरविजन में बदमाशों की चुनौती को स्वीकार कर पुलिस टीम द्वारा डकैती में शामिल 02 अभियुक्तों गुरदीप सिंह व जयदीप सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व एक बदमाश सत्येंद्र पाल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। डकैती में शामिल अन्य बदमाशों सुभाष एवं अमनदीप की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस टीम को तब सफलता हाथ लगी जब आज देर सांय एक और आरोपी अमन काम्बोज को खंडवा चौक यमुनानगर हरियाणा से दबोचा गया।

आरोपी अमन को डकैती में शामिल होने के एवज में 50000 रूपये मिले थे और बाकी पैसे माल के बंटवारे के बाद मिलना तय हुआ था। अमन द्वारा इन रुपयों से वीवो फोन कीमत करीब ₹25000 खरीदा गया व बाकी पैसे खर्च करने के बाद 13500 की नगदी भी अमन से बरामद हुई हैं।
पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक रुड़की नरेंद्र बिष्ट
SI – रणजीत तोमर
HC – राजवर्धन
HC – मुकेश
HC – सुनील
Cl- सतेंद्र , ANTF हरिद्वार