हरिद्वार, 19 अक्टूबर। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों के बाद ड्रग विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी की कार्रवाई से मानकों के विरुद्ध दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच हुआ है।
हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने शनिवार को मंगलौर, भगवानपुर और चुड़ियाला क्षेत्र में छापेमारी की। उन्होंने सबसे पहले चुड़ियाला स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की और पांच मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया गया।
इसके बाद रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस के साथ मिलकर आलम नाम के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापेमारी की भनक लगते ही मेडिकल स्वामी फरार हो गए। मेडिकल पर दो बच्चे दवाएं बेचते हुए मिले। इसके बाद ऊपरी मकान के हिस्से में जाकर तलाशी ली गई जहां से भारी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां पाई गईं।
नारकोटिक्स दवाइयां मिलने पर पुलिस और ड्रग विभाग की तरफ से मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही है। वही मेडिकल स्टोर संचालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया और मौके पर दो लड़के स्टाफ के रूप मे पाए गए जिनसे तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है।
छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोंस्टेबल नरेश कुमार और लेडीज होमगार्ड कलश चौधरी मौजूद रहें।
“मानकों के विपरीत दवाएं बेचने और दवाएं बनाने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। रोजाना फील्ड में जाकर औचक छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी ….अनिता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार”