उत्तराखंड। उत्तराखंड की एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्रा ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्र की आत्महत्या से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की जांच में मृतक छात्रा के दोस्त का नाम सामने आया है। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है लेकिन आरोपी छात्र ने उल्टा मृतक के परिजनों को ही जान से मारने की धमकी दे डाली।
दोस्तों के संग पार्टी मनाने हल्द्वानी के मंडी बाईपास के पास जंगल में आए ग्राफिक एरा हल्दूचौड़ के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। दोस्तों का कहना है कि छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने फंदा काटकर उसे नीचे उतार दिया था। हालांकि, छात्र के स्वजन ने दोस्तों पर बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिव्यांशु व सुमित के बीच लंबे समय से दोस्ती थी। सुमित ने दिव्यांशु को कपड़े गिफ्ट किए थे। इनमें से कुछ कपड़ों को सेमल के पेड़ के नीचे जला दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस शर्ट से छात्र ने फांसी लगाई, वह भी गिफ्ट में दी गई थी। जंगल में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
पुलिस मामले के जांच कर रही है। पुलिस ने दिव्यांशु के दोस्त सुमित यादव को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सुमित ने मृतक के परिजनों को फोन किया और कहा कि यदि उसे फसाया गया तो वह जेल से आने के बाद सबको जान से मार देगा।