अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। लालढांग के वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों के साथ पूरा गांव गमगीन है इसलिए शुक्रवार को पूरा दिन लालढांग बाजार बंद रहा।
बता दे कि दिनेश कर्णवाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो, पूरा गांव में शोक की लहर में डूब गया। उनके शोक में पूरा दिन लालढांग बाजार बंद रहा। एक भी व्यापारी ने अपनी दुकान नहीं खोली। शाम के वक्त चंडीघाट श्मशान घाट पर पूरे विधि के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
ग्रामीणों ने दिनेश कर्णवाल बहुत ही ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे। वो हर समय ग्रामीणों के काम के लिए तत्पर रहते थे। ग्रामीणों के सुख दुख और अपने आचार विचार और व्यवहार के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।