हरिद्वार – हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास बालाजी ज्वैलर्स के पर डकैती डालने वाले 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया है।
हरिद्वार पुलिस की रविवार देर रात बहादराबाद के धनौरी के पास बदमाशों के साथ मुठभेड हुई, जिसके बाद एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बदमाश दो थे, एक बदमाश की तलाश की जा रही है। वहीं बदमाशों के कब्जे से पुलिस को ज्वेलर्स शो रूम से लूटा हुआ कुछ माल भी बरामद हुआ है।
देर रात हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी ने हालात का जायजा लिया, वहीं मौके पर पीड़ित ज्वैलर्स शो रूम के मालिक को बुलाकर मृतक बदमाश और माल की शिनाख्त भी कराई गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रात के वक्त पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया और उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर इसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है।
वहीं पीड़ित व्यापारी ने बताया कि अब तक हुई पुलिस कार्रवाई से वो पूरी तरह संतुष्ट हैं और उम्मीद है कि पूरा गंगा जल्द पकड़ा जाएगा और पूरे माल की बरामदगी भी होगी।