हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद में शुक्रवार को गौकशी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक जिन्दा गाय और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी इंतजार पहले भी गौकशी के मामले में जेल जा चुका है।
शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जापुर मुस्तफाबाद के इन्तजार पुत्र मुस्लिम के घेर में कुछ लोग गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचते ही एक व्यक्ति पुलिस को देखकर तिरपाल के पीछे से भाग गया। इस दौरान पुलिस टीम जब तिरपाल के अंदर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति एक गाय के अगले पैरों को रस्सियों से बांध रहा था। गाय के मुंह को भी रस्सियों से बांध रखा गया था। पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम इन्तजार पुत्र मुस्लिम, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद बताया। फरार हुए व्यक्ति की पहचान मेहरबान उर्फ चांदी पुत्र हुक्क्म सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद के रूप में हुई। इसके अलावा आरोपी मुख्तयार पुत्र अकबर व एहसान पुत्र आकिल, दोनों निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद भी मौके पर आने वाले थे।
मौके से पुलिस ने एक छुरा, लकड़ी का गुटका, नायलॉन की रस्सियां और एक जिन्दा गौवंश बरामद किया। गाय को तत्काल रस्सियों से मुक्त कर जसविन्दर सिंह निवासी ग्राम भौरी के सुपुर्द किया गया।बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त इन्तजार पर पहले भी गौकशी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।
चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि पुलिस टीम की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।