हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों से सहनशील व्यवहार करने की अपील की है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों के स्वागत के बाद ओम घाट पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में प्रतिभागी किया। मंच से दी जा रही भगवान शिव के भजन की प्रस्तुतियों के बीच मुख्यमंत्री भी भजनों की धुन में मगन नजर आए।
कांवड़ मेले के बीच हंगामे और उपद्रव की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि भगवान शिव ने सबके कल्याण के लिए हलाहल यानी विष पी लिया था, और उसके बाद वो नीलकंठ हो गए थे। इसी तरह कांवड़ियों को भी अगर कोई समस्या आती है तो उन्हें भगवान शिव का अनुसरण करते हुए सहनशीलता का परिचय देना चाहिए और ऐसा कोई व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे विघ्न बाधा उत्पन्न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है।