हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर से कहा कि देवभूमि में अशुद्धता और मिलावट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को थूक जिहाद पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर दुकानें संचालित करने वाले लोगों के पहचान पत्र और उनका सत्यापन अवश्य कराया जाए। पूर्व में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिछले अनुभवों के आधार पर कांवड़ मेले की अच्छी व्यवस्थाएं की जाएंगी। हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, भोजन और गंगा घाटों सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। कांवड़ियों को भंडारों में अच्छा और स्वच्छ भोजन मिले इसके लिए निगरानी की जाएगी। गंगा घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो चौथी बार कांवड़ मेले की समीक्षा कर रहे हैं। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बजट की भी कोई कमी नहीं है, आवश्यकता के अनुसार बजट दिया जाएगा।
सीएम धामी ने कांवड़ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे ऋषि मुनियों और पुर्वजों ने यात्रा के नियम बनाए हैं। सभी कांवड़ यात्री उन नियमों का पालन करें। प्रशासन द्वारा तय किए गए साइज के अनुसार ही कांवड़ बनाएं और ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी कांवड़ियों से इसको लेकर अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिव्य भव्य और सुरक्षित कांवड़ मेला संपन्न कराया जाएगा। कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी कराई जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.