अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार में लालढांग क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव हो गया है। लालढांग के डालूपुरी, चमरिया, कटेबड, नेपाली बस्ती, नयागांव और मौलापुरी समेत कई गांवों में और गांवों के आसपास बारिश का पानी घुस आया।
लिहाजा इन गांवों से सटे खेत भी जलमग्न हो गए, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
रात एक बजे से शुरू हुई थी तेज बारिश, बिजली पानी हुआ गुल – ग्रामीणों ने बताया कि देर एक बजे से तेज बारिश पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया। बारिश का पानी खेतों में तो भर हो गया है, बल्कि गांवो में भी घुस आया है। कई गांवों में तो ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। लिहाजा रात से बिजली पानी सब गुल है। जिसके चलते उन्हें और भी ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
उफनाई रवासन नदी ने भी बढ़ाई चिंता – हालांकि अभी तक जो जलभराव हुआ है वो बारिश के कारण हुआ है। लेकिन लालढांग क्षेत्र से होकर बहने वाली रवसान नदी भी उफनाई हुई है। यदि ऐसे ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा तो किसी आसपास के ग्रामीणों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
हालांकि प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।