हरिद्वार – राजस्थान के बीकानेर से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे एक बुजुर्ग लापता हो गए। बीती एक सितंबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आखिरी बार दिखाई दिए और उसके बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने हरिद्वार कोतवाली में बुजुर्ग की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
बुजुर्ग का नाम मोहन दास, गांव गुसाईं सर बड़ा, तहसील लुणकसर जिला बीकानेर, राजस्थान है। मोहन दास बीती 01 नवंबर को हरिद्वार पहुंच गए थे। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में भी वो नजर आए। मगर तब से उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।
लिहाजा बुजुर्ग के कोई फोन नहीं है। परिजन खुद हरिद्वार पहुंचकर उनकी तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने उनकी जानकारी देने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। 8003520045