हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शुमार पुराना रानीपुर मोड़ पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां स्थित शंकर डेयरी और राणा मोबाइल शॉप पर एक साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शंकर डेयरी में जब टीम ने जांच की तो डीप फ्रीज़र के अंदर से व्हिस्की और बीयर की कई ब्रांडेड बोतलें मिलीं। वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित राणा मोबाइल शॉप में भी शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी। दुकान के भीतर मोबाइल के बजाय पव्वों और बोतलों के कार्टन पाए गए।

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि दोनों दुकानों में अवैध शराब की बिक्री की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। गुप्त सूचना की पुष्टि होने के बाद विभाग ने टीम गठित कर छापेमारी की योजना बनाई। शनिवार को अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों और वहां मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया।
शंकर डेयरी से गिरफ्तार व्यक्ति शराब को दूध और दही के डिब्बों के नीचे छिपाकर रखता था, जबकि मोबाइल शॉप के भीतर पिछले हिस्से में खासतौर पर शराब स्टोर करने की जगह बनाई गई थी।बिंजोला ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन जुड़े हैं। टीम ने दुकानों से बरामद शराब को जब्त कर लिया है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध कारोबारियों ने अब मासूम दिखने वाले व्यवसायों की आड़ लेकर शराब बिक्री का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सराहना भी देखने को मिल रही है।