हरिद्वार – रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक 18 साल की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई। पुलिस के पास मामला गया तो जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। यूपी के नोएडा स्थित फ्लैट से युवती बरामद की गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने युवती के परिजनों से एक लाख की फिरौती की डिमांड की थी। अब्दुल दईम उर्फ आदिम, नईम और दानिश आरोपियों के नाम है। सद्दाम युवती के साथ अवैध तरीके से शादी करना चाहता था लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के मुताबिक बीती 12 अगस्त को रुड़की क्षेत्र की एक युवती लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सुराग हाथ लगा और जांच में सामने आया कि सद्दाम नाम के युवक ने अवैध तरीके या फिर कहें धोखाधड़ी से शादी करने का उद्देश्य लेकर युवती का अपहरण कर लिया।

अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और सद्दाम को मंगलौर बस अड्डे से दबोच लिया गया। सद्दाम ने बताया कि युवती का अपहरण करने के बाद उसने उसे अपने दोस्त दानिश के नोएडा स्थित फ्लैट कैद कर दिया। इस बीच वो अपने दूसरे साथी नईम से गांव की जानकारी लेता रहा।

इधर नईम ने युवती के परिजनो को परेशान देखकर उन्हें अज्ञात नंबर से फोन कर एक लाख की फिरौती की डिमांड कर डाली। यह बात उसने सद्दाम को भी बता दी। अब तीनों दोस्तों ने फिरौती की रकम को आपस में बांटने की योजना बनाई। इससे पहले कि तीनों अपने इरादे में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही वो पुलिस हत्थे चढ़ गए।

नोएडा स्थित दानिश के फ्लैट से युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया और उधर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।