हरिद्वार, 16 मई। हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता हुई चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई है। बच्ची का शव शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक की सुरंग में मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले बच्ची से दुष्कर्म किया गया लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने हत्या के इस जघन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

बता दे कि रोड़ीबेलवाला की झुग्गियों में रहने वाले दंपत्ति ने 15 मई की शाम को चौकी रोड़ी बेलवाला पहुंचकर अपनी चार वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना दी थी। पीड़ित पिता बमबम दास, पुत्र स्व. अशोक सिंह ने बताया कि उनकी झोपड़ी में पिछले चार-पांच महीने से रह रहा सूरज नामक युवक बच्ची को 13 मई को लेकर कहीं चला गया है। सूरज कबाड़ बीनने का काम करता है और नशे का आदी है। वह अक्सर सहारनपुर आता-जाता रहता है। बमबम दास और उनकी पत्नी ने सूरज पर संदेह जताते हुए पुलिस को बताया कि वे अपनी बेटी की तलाश में सहारनपुर भी गए, परंतु वहां उन्हें बच्ची या सूरज के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

रेलवे सुरंग में मिला शव, हत्या की आशंका
इस मामले में उस समय नया मोड़ आया जब 16 मई की सुबह वादी बमबम दास अपनी बेटी का शव लेकर कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी का शव रेलवे ट्रैक की सुरंग में पड़ा मिला। उनका आरोप है कि सूरज ने उनकी बेटी की हत्या कर शव सुरंग में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल स्वयं कोतवाली नगर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को तत्काल बुलवाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी और साक्ष्य संकलन के निर्देश दिए। फोटो के आधार पर आरोपी सूरज की तलाश के लिए कोतवाली नगर पुलिस और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीमें गठित कर दी हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी की पहचान और हुलिया
आरोपी सूरज के बारे में बताया गया है कि वह गंजा है और दाढ़ी रखता है। इसलिए उसे लोग गंजे या दढ़ेयल नाम से भी जानते हैं। कभी-कभी वह अपना गंजापन छुपाने के लिए विग का भी इस्तेमाल करता है।

सूचना देने की अपील
हरिद्वार पुलिस ने जनता से आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है:
- प्रभारी, कोतवाली नगर हरिद्वार – 9411112827
- कंट्रोल रूम हरिद्वार – 9411112973
- विवेचक – 9410707878