हरिद्वार, 9 जुलाई। श्रावण कांवड़ मेले 2025 के दौरान हरिद्वार में बढ़ती कांवड़ियों की भीड़, मार्गों के डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवधि में शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रावण मास के चलते हरिद्वार में कांवड़ियों का लगातार आवागमन हो रहा है। सड़क मार्गों पर अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में भारी कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जनहित और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यह अवकाश घोषित किया गया है।

किन शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश
यह आदेश जनपद के सभी स्तर के शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा, जिनमें शामिल हैं: सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, उच्च शिक्षा संस्थान, तकनीकी / प्राविधिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र
ऑनलाइन क्लास होंगी अनिवार्य
दिए गए निर्देशों के अनुसार, शैक्षणिक सत्र की निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य नियमित रूप से जारी रखा जाए। शिक्षक-शिक्षिकाएं तय समय पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें और विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इस बार मेला 22 जुलाई को शिवरात्रि तक चलेगा, जिसमें हरकी पैड़ी, कनखल, सप्तऋषि और अन्य घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पहले से तैयारियां की जा रही हैं, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।