अनिल शर्मा, लालढांग। करुणा समाज सेवा संस्था कोटद्वार द्वारा होलीफैमली चर्च उपकेन्द्र मीठी बेरी में 13 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को अपना दिन समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में डॉक्टर उपमन्यु और जसवीर सिंह ने भी शिरकत की। इस अवसर पर फादर बीजू सेबास्टन, सिस्टर मरीना और सिस्टर शुकान्ति के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, कंबल सहित आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सम्मान, सहयोग और आत्मनिर्भरता का संदेश देना रहा।

समारोह के आयोजन में समाजसेवी पूनम नेगी, काजल, सपना, शिवानी और शबनूर रानी का विशेष सहयोग रहा। उपस्थित अतिथियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

