हरिद्वार, 02 दिसंबर। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा गठित पुलिस टीम लगातार आरोपी का पीछा कर रही थी। बिहार से लेकर हरिद्वार तक कई जगहों पर छापेमारी की गई। इतना ही नहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया। लेकिन आरोपी सुरेंद्र पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर ठिकाने बदल रहा था और अंत में उसने नेपाल भागने का प्लान बनाया। सुरेंद्र यादव नेपाल भागने ही वाला था कि उससे पहले वह पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।
तो ये थी हत्या की वजह-
मृतका के दो बच्चे (एक बेटी 16 वर्ष व एक बेटा 10 वर्ष) हैं। बच्चों को बेहतर स्कूल में पढ़ाकर अच्छी शिक्षा देना मृतका का सपना था जिसके चलते मृतका ने लोगो के घरों पर झाडू-पोंछा व बर्तन धोने का काम करना शुरु कर दिया था। आरोपी पति सुरेंद्र जो अपनी मर्जी का मालिक था तथा कभी कभी ही काम पर जाता था, का अपनी पत्नी से अक्सर छोटी छोटी बातो में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। मृतका का दूसरे घरों में काम करने के लिए जाने व आत्मनिर्भर बनने से नाराज सुरेन्द्र अपनी पत्नी से जलन रखने लगा तथा उस पर बेवजह का शक कर उसके साथ आएदिन मारपीट करने लगा था।
बच्चे अब कहां रहेंगे–
करीब 20 वर्षों से हरिद्वार में रहने व काम करने पर आरोपी द्वारा अपनी और पत्नी की कमाई से कनखल क्षेत्र में जैसे-तैसे एक छोटा सा मकान बना लिया था लेकिन मां की मृत्यु और पिता की जेल जाने के बाद बच्चों के सामने परवरिश की बड़ी समस्या खड़ी हो गई जिस पर मामा महेश (वादी मुकदमा) द्वारा दोनों बच्चों को अपने साथ पटना बिहार ले जाया गया जहां उनकी देखरेख में बच्चों की परवरिश हो रही है।
खुलासे पर आमजन ने जताई खुशी-
बीच शहर में हुए इस जघन्य हत्याकांड को सुनकर, देखकर हर किसी का मन विचलित हो गया था। हर कोई चाहता था कि आरोपी जल्दी से जल्दी पकड़ा जाए जिसमें तेज़-तर्रार कनखल पुलिस सफल साबित हुई।हत्यारोपी को दबोचने में मिली सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए नेतृत्व एवं कनखल पुलिस की तत्परता व सीआईयू यूनिट, दोनों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम-
CO City जूही मनराल
प्रभारी ciu दिगपाल कोहली
SO कनखल मनोज नौटियाल
चौकी प्रभारी जगजीतपुर चरण सिंह
उ0नि0 भावना पवांर
हे0का0 शूरवीर
कान्स0 उमेद सिहं
कान्स0 सतेन्द्र सिहं
कान्स0 प्रलव चौहान
कान्स0 सीआईयू हरिद्वार- वसीम