हरिद्वार – रोशनाबाद मुख्यालय में मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है।
सातवे राउंड की मतगणना पूरी।
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन की लीड हुई कम।
4585 वोटों से आगे चल रहे निजामुद्दीन।
दूसरे नंबर पर बने हुए भाजपा के करतार सिंह भड़ाना।
काज़ी निजामुद्दीन को मिले कुल 25635 वोट।
भाजपा के करतार भड़ाना को 21050 वोट।
बसपा को मिले कुल 16166 वोट।