उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग जिले से दिल दहला देने वाली एक और दुर्घटना की खबर सामने आई है। केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है। सवार यात्रियों में एक पायलट, पांच श्रद्धालु और एक 10 वर्षीय बालिका शामिल है। यह हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जो रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी लौट रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान घाटी में मौसम अचानक खराब हो गया, जिससे पायलट हेलिकॉप्टर को घाटी से बाहर निकाल नहीं सका और हेलिकॉप्टर गहरी खाई की ओर जा गिरा।
नेपाली मूल की महिलाओं ने दी सूचना
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के मुताबिक, गौरीकुंड के ऊपर जंगलों में घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर गिरने की आवाज और दृश्य को देखकर अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि हादसा गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में हुआ है। अभी तक घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सुबह एक हेलिकॉप्टर के मिसिंग होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल जांच और खोजबीन शुरू कर दी गई। हादसे का स्थान घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है, जिससे राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सवार लोग
- राजवीर – पायलट
- विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद
- तृष्टि सिंह
- राजकुमार
- श्रद्धा
- राशि – बालिका, उम्र लगभग 10 वर्ष
मौसम बना हादसे का कारण
स्थानीय प्रशासन और हेली सेवा प्रबंधन के मुताबिक, घाटी में अचानक मौसम बिगड़ गया था। घना कोहरा और तेज हवाएं हादसे के प्रमुख कारणों में मानी जा रही हैं। पायलट ने अंतिम प्रयास में हेलिकॉप्टर को घाटी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन मौसम ने इसकी इजाजत नहीं दी और हेलिकॉप्टर सीधे जंगल में जा गिरा। रेस्क्यू टीमों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी इस दुखद घटना के बाद मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए हैं। टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में दुर्गमता और मौसम दोनों ही रोड़े अटका रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेस्क्यू और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। हादसे की विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
यह खबर अपडेट की जा रही है। जैसे ही राहत कार्य से जुड़ी और जानकारी सामने आती है, आपको सूचित किया जाएगा।