हरिद्वार – जौलाई-2024 दिन मंगलवार, विक्रम संवत 2081(वर्षा ऋतु) *(कालयुक्त संवत)* शकसंवत 1946 *सूर्योदय 05:23 सूर्यास्त 19:20 सूर्य- राशि (मिथुन) उत्तरायण* *आज गडमूल चल रहे हैं!* मित्रों आज *आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष* कि *चतुर्थी* तिथि है आज का नक्षत्र *अश्लेषा 07:54/मघा* है आज चन्द्रमा *कर्क/सिंह* राशि में है आज दिशाशूल :- उत्तर दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *तिल* का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 16:00 से 17:40* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करे! _____________________
मेष (चु,चे,चो,ला,लि,लु,ले,लो,अ):- आपके प्रतिद्वंदी आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से पड़ोसियों/दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं। गुस्सा करना समस्याओं को और बढ़ाएगा। आज के दिन आपकी नौकरी और व्यवसाय व राजनीतिक के क्षेत्र में प्रगति होने की स्थिति बन रही है।
वृषभ(इ,उ,ए,ओ,वा,वि,वु,वे,वो) :-परिवारिक सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। छोटी-छोटी समस्याओं को सूझबूझ से सुलझाने की कोशिश करें। किसी भी प्रकार के कानूनी पचड़े से अपने को दूर रखें। मित्र सहयोगी आपके प्रति कुछ द्वेष-भाव रख सकते हैं। व्यर्थ के अत्यधिक खर्चे मानसिक अशांति उत्पन्न कर सकते हैं। दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करे, इससे आपका जोश और उत्साह बढ़ेगा। आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हे कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।
मिथुन (का,कि,कु,घ,ङ,छ, के,को,हा):-नजदीकी मित्रों अथवा रिश्तेदारों के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इसलिए संबंधों को खराब ना होने दें। किसी के साथ टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको अनावश्यक तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। खुद में कुछ बदलाव ला कर आप अपने आपको बेहतरीन और मजबूत बनाएंगे। राजनीतिक मामलों से खुद को दूर रखें। आज आपके पराक्रम और हौसले में वृद्धि होगी। पुराने मित्रों से वार्ता होगी।
कर्क (हि,हु,हे,हो,डा,डि,डु,डे,डो) :- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। आपके व्यवसाय में आज मंदी रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के सदस्यों से आप कोई बात बहुत ही सोच विचार कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आप किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
सिंह (मा,मि,मु,मे,मो,टा,टि, टु,टे):-आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे वरिष्ठ सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सरकारी कामों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जनकल्याण के कार्यों में आप निरंतर आगे बढ़ेंगे और यदि आपको व्यापार संबंधी कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें और आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कन्या (टो,पा,पि,पु,ष,ण,ठ, पे,पो):-आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको तरक्की मिलने से आपको अहंकार नहीं दिखाना है और छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं। आप अपने घर को रैनवेट कराने पर भी ध्यान देंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को दूर नौकरी मिलने से आज आपको जाना पड़ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को लेकर बेवजह तनाव बना रहेगा, जिससे आप प्रसन्न परेशान रहेंगे और पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आज आपको जीत मिल सकती है।
तुला (रा,रि,रु,रे,रो,ता,ति, तु,ते):-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा, लेकिन निजी मामलों में आप सावधानी बरतें, यदि वह आपके घर से बाहर गए, तो लोग उनका फायदा उठा सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, क्योंकि वह किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
वृश्चिक (तो,ना,नि,नु,ने,नो, या,यि,यु):- आपके लिए आज का दिन किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। खुद पर भरोसा करते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें। भविष्य में आर्थिक लाभ बढ़ेगा। परिवार के किसी सदस्य से पुरानी शिकायतें दूर करने का प्रयास हो सकता है। इसके पीछे का सही कारण जानने की कोशिश करें। पति-पत्नी के बीच विवाद के बावजूद एक-दूसरे का साथ देने का जज्बा बरकरार रहेगा।
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।**लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।**पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270*
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे) :-पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो भविष्य में आपको उचित लाभ के अवसर दिलाएंगे। आपको अपनी सेहत की तरफ भी उचित ध्यान देने की जरूरत है। आज बच्चों के साथ कुछ समय ज़रूर बिताएं, उन्हें पढ़ाएं या उनके साथ अपना ज्ञान और अनुभव बाटें। आपकी सलाह से लाभ होगा। आप अतीत में अटके रहने के बजाय मौजूदा पलों का आनंद उठाने की कोशिश कीजिए।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आज का दिन व्यापार की उधेड़बुन में व्यतीत होगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ चेंज कर सकते हैं जोकि आवश्यक है, लेकिन यदि आज आप किसी डील को फाइनल करें, तो उसमे अपने दिल व दिमाग दोनों को खोलकर करें, तभी आप उन योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। साझेदारी में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो उसे सकारात्मक तरीके से निपटाने की कोशिश करें।
कुम्भ (गु,गे,गो,सा,सि,सु,से,सो,दा):-आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे और आपके साथ वक्त गुजारना पसंद करेंगे। आपकी वजह से किसी मित्र का रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। जिससे आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ यात्रा का प्रोग्राम बनाएंगे जोकि आनंददायक और लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक माहौल बेहतर रहेगा साथ ही विवाहितों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। आज के दिन आप इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने के योग बन सकते हैं।
मीन (दि,दु,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,चि):-नए लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा किंतु कार्य पूर्ण होने में थोड़ी बाधाएं जरूर आएंगी फिर भी अंततः आप सफल रहेंगे। वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। आज अगर आप प्रतिभा का सही प्रयोग कर सके तो लक्ष्य तक पहुंचने में कठिनाई नहीं आएगी। व्यापार बढ़ाने के लिए प्रचार और प्रचार पर ध्यान दें। व्यर्थ के विवादों से सजग रहना होगा। आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असुविधा रह सकती है। विवाह संबंधी वार्ता असफल हो सकती हैं। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। *आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
श्री हनुमंत धाम साई शनि मंदिर” लक्सर* *पं अवनीश शर्मा (ज्योतिषाचार्य) 9219182270*