हरिद्वार। उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के काफिले पर हमले की खबर से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। शुक्रवार शाम को विधायक उमेश कुमार ने इस घटना की जानकारी मीडिया को दी और सीधे तौर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के संबंध में उमेश कुमार ने बताया कि वह अपने काफिले के साथ लंढौरा मार्ग से गुजर रहे थे। तभी एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर सामने से आई। उसके पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो ने बेतरतीब तरीके से काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर तनाव फैल गया।
विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने सिर्फ टक्कर ही नहीं मारी, बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया। उन्होंने दावा किया कि फॉर्च्यूनर में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खुद मौजूद थे। उमेश ने कहा अगर पुलिस सोलानी से लंढौरा तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सच्चाई सामने आ जाएगी। यह कोई संयोग नहीं बल्कि साजिश थी। उमेश कुमार ने यह भी कहा कि चैंपियन हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं और अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद उनकी “हरकतें” थमी नहीं हैं। उन्होंने पूर्व विधायक पर राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर विवाद भड़काने का आरोप लगाया।
वहीं इस मामले में देहात एसपी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।