देहरादून। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चैंपियन को लेकर पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए। उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन पिछले तीन सालों से उन्हें गालियां देते आ रहे हैं। उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हालांकि उमेश कुमार ने कुछ दिन पहले हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उत्तराखंड जैसे शांत राज्य में ऐसा नहीं होना चाहिए।
हालांकि उमेश कुमार ने चैंपियन की तबियत के सवाल पर कहा कि वो चैंपियन के जल्द स्वस्थ होने और स्वस्थ होकर घर वापस लौटने की कामना करते हैं।

उमेश कुमार ने कहा कि समझ हित में वो कई बार झुके, माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन यदि कोई व्यक्ति ये समझता है कि वो घर आकर उनसे माफी मांगे तो ये उन्हें मंजूर नहीं है। व्यक्ति विशेष के लिए वो बिल्कुल भी नहीं झुकेंगे और सब जानते है वो झुकने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले लोग हैं।
