उत्तराखंड, 29 सितंबर। क्रिकेट की दुनिया में उत्तराखंड से एमएस धोनी, ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी अपनी काबिलियत लोहा मनवा रहे हैं। मगर बहुत जल्द ही उत्तराखंड से एक और क्रिकेट खिलाड़ी दुनिया में छाने वाला है। इस खिलाड़ी का नाम है शिवम गुप्ता, जो हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी का निवासी हैं।
आदर्श कॉलोनी लक्सर के रहने वाले शिवम गुप्ता का रणजी ट्रॉफी सीजन के कैंप में सिलेक्शन हुआ है। बहुत जल्द ही शिवम रणजी मैचों में खेलते नजर आएंगे। कैंप की कॉल आने बाद शिवम ने उत्तराखंड रणजी कैंप ज्वाइन कर लिया है और वो देहरादून के स्टेडियम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।
पूरे जिले में बुमराह के नाम से जाने जाते हैं शिवम ….. लक्सर और आसपास के इलाके में शिवम को बुमराह के नाम से जाना जाता है। शिवम एक बेहद आक्रामक फास्ट बॉलर हैं और उन्होंने जनपद स्तर के कई बड़े मैच न सिर्फ खेलें बल्कि अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए जीत भी दर्ज की।
कैसे हुआ शिवम का चयन ….. शिवम गुप्ता फास्ट बोलर है, कई बड़े मैच उन्होंने खेले। मगर अभी हाल ही में देहरादून में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और टॉप टेन बॉलर्स में जगह बनाकर छठा स्थान प्राप्त किया। यूपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते उन्हे रणजी ट्रॉफी सीजन के कैंप की कॉल आई और वो कैंप में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
साधारण परिवार में जन्मे शिवम पेशे हैं वकील ….. गौरतलब है कि शिवम गुप्ता पेशे से वकील हैं। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता भी वकील हैं और जब यूपीएल खेलने के बाद वो लक्सर पहुंचे तो लक्सर तहसील में वकीलों ने उनका फुलमालाओ से भव्य स्वागत किया। शिवम गुप्ता ने जेपीएस क्रिकेट एकेडमी लक्सर से कोचिंग की। यहीं से कोचिंग लेकर वो कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचे। अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।
“खूब मेहनत करनी है और इंडियन क्रिकेट टीम में खेलकर देश दुनिया में भारत का नाम रोशन करना है…शिवम गुप्ता उर्फ बुमराह”