उज्जैन, 28 अक्टूबर। विगत तीन दशकों से सनातन हिंदू धर्म की प्राच्य जड़े विश्व भर में जहां जहां रही है , वहां जाकर विश्व शांति सनातन से, के मूल सूत्र को प्रसारित करने का कार्य स्वामी शैलेशानंद गिरी, महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा निरंतर करते रहे है। विगत तीन वर्षों से दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में विश्व सर्व धर्म शांति सम्मेलनों के माध्यम से अनेकानेक देशों के प्रतिनिधियों से आप सनातन धर्म और विश्व के अनेक संप्रदाय मतों के संबंध की चर्चा करते हैं।
इस वर्ष भी यूरियान बुद्धिस्ट सेंटर की मेजबानी में आयोजित विश्व सर्व धर्म शांति सम्मेलन में स्वामी शैलेशानंद गिरी मुख्य वक्ता के रूप में जा रहे हैं। आप इस दौरान भिन्न धर्म स्थल, ऐतिहासिक स्थलों पर धन तेरस, दिवाली के त्यौहार मना कर समस्त समुदाय को प्रभु श्री राम के जीवन और दक्षिण पूर्वी एशिया में उनके संबंध सूत्र पर व्याख्यान देंगे।
उनके आगमन पर सियोल में शांत अद्वैत आश्रम के शिष्य युवाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वामी जी को कोरिया के अनेक संगीत एवं अभिनय कलाकार, दार्शनिक प्राध्यापक एवं समाजसेवी इत्यादि उनके संन्यास घोषणा पूर्व से ही बेहद मानते रहे है।