हरिद्वार, 10 नवंबर। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित श्यामपुर क्षेत्र में ही खैरा ढाबे के पास एक गन्ने के ट्रक में आग लग गई। हाइवे पर खड़े ट्रक में आग की लपटों को देखकर अफरा तफरी मच गई । सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक हाइवे पर ट्रक खड़ा करके ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर खाना बना रहे थे और इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई है। फिलहाल गन्ने का ट्रक आग की लपटों में घिर गया है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम आज को बुझाने का प्रयास कर रही है।