हरिद्वार। प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम आज हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के डामकोठी पर उन्होंने श्री गंगा सभा, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और साधु संतों के साथ बैठक की। बैठक में हर की पौड़ी कॉरिडोर को लेकर चर्चा की गई। हालांकि हरिद्वार के कई व्यापारी बैठक में नहीं पहुंचे। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी, व्यापारी नेता सुरेश गुलाटी और संतों में से महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी, डीएम कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एचआरडीए के सचिव अंशुल सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कॉरिडोर योजना में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी दुकान को हटाया भी गया तो शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर उन दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। न सिर्फ दुकान मालिकों बल्कि किराएदारों को भी शॉपिंग कांप्लेक्स में मालिकाना हक वाली दुकानें दी जाएंगी।हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जाह्नवी मार्केट कोई अलावा किसी और मार्केट को नहीं हटाया जाएगा। जानवी मार्केट की जगह वर्तमान बस अड्डे पर नया शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाएगा और इसी परिसर में जानवी मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने साफ कर दिया कि जानवी मार्केट के किराएदारों को भी मालिकाना हक दिया जाएगा।
व्यापारियों की नाराजगी के सवाल पर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि जानकारी के अभाव में व्यापारी बैठक में नहीं आए। जब व्यापारियों से प्रशासन खुलकर बात करना चाहता हैं तो उन्हें बैठक में जरूर आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी बैठक में पहुंचे वो सब संतुष्ट नजर आए। इसलिए अन्य व्यापारियों को भी आना चाहिए था।
मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि कॉरिडोर एक मेगा प्रोजेक्ट है। जिसको पूरा करने में 7 से 8 साल का समय लगेगा। पहले चरण में सड़कों को पक्का करने का कार्य लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। जल्द ही डीपीआर भी बनकर तैयार हो जाएगी। मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि पहले चरण में सतीकुंड, हर की पौड़ी, बस अड्डा शिफ्टिंग और रोडिबेलवाला क्षेत्र का सौंदर्य करण होना है। चंडी देवी रोपवे के सामने आईएसबीटी बस अड्डा बनाया जाएगा।
वही श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हर की पौड़ी के स्वरूप में कोई भी बदलाव नहीं होगा। केवल वहां पर सौंदर्यकरण के कार्य होंगे। इसके साथ ही मालवीय घाट पर भी ड्रेनेज, पाइपलाइन और पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि की जाएगी।
वही महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी ने कॉरिडोर योजना का समर्थन किया और कहा कि इससे हरिद्वार का विकास होगा।