लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाडीटीप गांव से एक किशोरी के लापता होने के बाद दो पक्षों में तनाव है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। मगर एक दिन पहले दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और गांव में बवाल हो गया। इतना ही नहीं इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई।

पत्थरबाजी पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में लक्सर कोतवाली पुलिस ने पत्थर बाजीगर शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस का साफ तौर से कहना है कि धार्मिक द्वेष की भावना भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा …..
मामला दो समुदायों से जुड़ा है। आरोपी युवक और किशोरी अलग अलग समुदायों के हैं। इसलिए हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया। एक दिन पहले भी आरोपियों की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी की मांग की है। आज सोमवार को भी भिक्कमपुर चौकी में हंगामा किया और धरना दिया गया है।युवती की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

पुलिस की सख्ती 10 टीमें कर रही गहनता से तलाश ….
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस की 10 टीमें गठित की हैं। सभी टीमें अलग अलग जगहों पर दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी का दावा किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पीएसी और पुलिस तैनात की गई है।
“जल्द ही किशोरी को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पत्थरबाजी कर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। …. प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी हरिद्वार”