हरिद्वार। गोलीकांड के बाद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने रोशनाबाद कोर्ट में पेश कर दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच चैंपियन को रानीपुर कोतवाली से ले जाकर रोशनाबाद अस्पताल में मेडिकल कराया गया और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। रात भर चैंपियन को रानीपुर कोतवाली में ही रखा गया था। सुबह के वक्त चैंपियन को नाश्ते में आमलेट और चाय दी गई थी। कोतवाली के आसपास चैंपियन के समर्थक मौजूद रहे।
आपको बता दें कि एक दिन पहले चैंपियन और उनके समर्थकों ने रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में ई चैंपियन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया मुकदमा दर्ज करने के बाद देहरादून से उसकी गिरफ्तारी की गई और उसे एहतियातन रानीपुर कोतवाली में रखा गया था। रात भर कोतवाली में रखने के बाद आज पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद चैंपियन को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट में सुनवाई जारी है।