हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के चार साल पूरे होने पर हरिद्वार में विकास संकल्प पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में कई सांसद और विधायक मौजूद रहे। मंच से संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति भव्य और दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण भी करा रहे हैं जिसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है।
हरिद्वार में हेली सेवाओं के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण करने के साथ ही नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु पॉड टैक्सी के संचालन की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। हरकी पैड़ी से मां चंडी देवी और मां मनसा देवी तक रोपवे के निर्माण को हरी झंडी देना हो या लालढ़ांग की बरसाती नदी में पुल के निर्माण के साथ ही झूला पुल बनाने की दिशा में किया जा रहा कार्य किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि हम देवनगरी हरिद्वार को एक विश्वस्तरीय नगरी बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देवनगरी हरिद्वार के लिए कावड़ यात्रा और कुंभ का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने बतया कि बैठक लेकर सभी अधिकारियों से कावड़ यात्रा संबंधी तैयारियां का जायजा लेते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि कांवड़ यात्रा और वर्ष 2027 में होने वाला कुंभ का आयोजन भव्य,दिव्य,सुरक्षित और ऐतिहासिक होना चाहिए। इसके लिए हम सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए संकल्पित हैं।