न्यूज डेस्क। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) अब तक फिल्म जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म बन गई है। अब तक फिल्म ने 1100 करोड़ की कमाई कर ली है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा 2।
पुष्पा 2 ने 21वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार दिखा है। मूवी की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके आगे ‘बेबी जॉन’ और ‘मुफासा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन, इसकी कमाई पर इनकी रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि इन फिल्मों की कमाई प्रभावित हुई।
ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और इतिहास रच दिया है। ये भारत की 1100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। चलिए बताते हैं मूवी का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने 21 दिनों में 1109.85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इसने हिंदी में 716.65 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही अगर फिल्म के 21वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे बुधवार को 19.75 करोड़ की कमाई की है।
हालांकि पुष्पा 2 शुरुआत में भी विवादों में घिर गई थी। फिल्म की लॉन्चिंग के वक्त मची भगदड़ में एक आठ साल का बच्चा घायल हो गया था लेकिन फिल्म मेकर ने बच्चे के इलाज के लिए दो करोड़ रुपए भी दिए थे। बच्चा अब धीरे धीरे ठीक हो रहा है।