रुड़की/हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने रुड़की में देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए श्री निवास होटल पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल से 8 महिलाओं और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हरियाणा, असम, यूपी और दिल्ली से लाकर लड़कियों को किया जा रहा था सप्लाई
मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा और निक्की कल्लू उर्फ दीपक पिछले कई वर्षों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर लड़कियों की तस्करी कर रहे थे। ये आरोपी हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लड़कियों को लाकर रुड़की के होटलों में सप्लाई कर देह व्यापार का गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की।
- हैदर अली पुत्र बहादुर अली निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की।
- सिद्धांत पुत्र सतीश निवासी ग्राम पोढोवाली, लक्सर, हरिद्वार।
- रविकांत पुत्र अनिरुद्ध निवासी लखनौता, झबरेड़ा।
- लक्की पुत्र सरेश कुमार निवासी मॉडल टाउन, पानीपत (हरियाणा)।
- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व लखनऊ की रहने वाली 8 महिलाएं।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, म0हे0का0 रीना रावत, कांस्टेबल रनवीर, भूपेंद्र, विशु, ahtu से राकेश, जयराज और शशिबाला शामिल रहे।
अपराधियों के नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही अन्य होटलों की भी निगरानी की जा रही है, जहां इस तरह के अनैतिक कार्यों की आशंका जताई जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि हरिद्वार जिले में देह व्यापार जैसे संगठित अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार ऐसे अपराधों पर नजर रखे हुए हैं।