हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर स्पष्ट संदेश दिया है कि लॉ एंड ऑर्डर खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हरिद्वार के सराय में दिन में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला किया। फायरिंग कर दहशत फैलाई। दहशत के कारण किसी की भी पिट रहे छात्र को बचाने की हिम्मत नहीं हुई। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए।
शनिवार रात को पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। इसी बीच एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो जटवाड़ा पुल पर आकर रुकी और पुलिस टीम को देखते ही स्कॉर्पियो सवारों ने फायर झोंक दिया। भागने की फिराक में बदमाशों ने गाड़ी दौड़ाई लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर ही स्कॉर्पियो गाड़ी को घेर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल खुद घटना स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाशों से भी पूछताछ की।

SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि छात्र पर जानलेवा हमला होने के बाद तत्काल आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश दिए। देर रात ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया। तभी फरार होने के दौरान हमलावरों ने पुलिस टीम पर भी फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली के पैर में गोली लगी। जबकि उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके 5 साथी भागने में कामयाब रहे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि फरार हमलावरों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से दो असलहे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है।