हरिद्वार। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित सुखी में जंगल से निकलकर हाथियों झुंड आ धमका। झुंड में शामिल तीन नन्हे हाथी अठखेलियां करते नजर आए। हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने यह नजर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सुखी नदी में नौ हाथी घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे खास कि झुंड में शामिल तीन नन्हे हाथी खूब अठखेलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि खड़खड़ी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है और अक्सर जंगली हाथी आबादी में घुसते नजर आते रहते हैं।

हाथी बहुत ही सेंसिटिव जानवर होते हैं। इन्हें अपने बच्चों से बेहद लगाव होता है। इसलिए जब कभी भी हाथियों का झुंड दिखाई दे तो, इनसे दूर रहने की सलाह वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट देते हैं। इनके साथ फोटो, वीडियो और सेल्फी लेने से बचें। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।