हरिद्वार – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भाजपा को लेकर दिए बयान के बाद वो भाजपा नेताओं निशाने पर आ गए है। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राहुल गांधी के बयान को गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनके नाना और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा।
हरिद्वार के एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नाना ने भी कश्मीर के मुद्दे को UNO के हवाले किया था। आज राहुल गांधी भी वही काम कर रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि यदि देश के खिलाफ कोई बात कहनी तो वो अपने घर में कहें। घर से बाहर गलत बयानबाजी से देश और देशवासियों का अपमान होता है।