हरिद्वार, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्वानंद घाट के समीप हाईवे पर बीते रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़ी महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार शाम को पुलिस को सर्वानंद घाट के पास हाईवे किनारे एक महिला गंभीर रूप से घायल पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने महिला को निजी एंबुलेंस से मेला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान हीरा देवी (38) पत्नी गब्बर सिंह निवासी सीमा द्वार, देहरादून के रूप में हुई।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही हादसे में शामिल ट्रक और उसके चालक को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

