हरिद्वार, 15 मई – रुड़की में एक कॉलेज की छात्राओं ने एक एसोसिएट प्रोफेसर पर मौखिक परीक्षा के दौरान बंद कमरे में छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला B.Sc. द्वितीय वर्ष की छात्रा की तहरीर पर दर्ज हुआ। जिसमें करीब एक दर्जन छात्राओं ने आरोप लगाया कि चूड़ियाला डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी ने फिजिक्स की मौखिक परीक्षा के दौरान उन्हें एक-एक कर बंद कमरे में बुलाया और परीक्षा की आड़ में उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। इसके बाद छात्र छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्राओं के साथ कॉलेज के कुछ शिक्षक भी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे।छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्व. अब्दुल अजीज, निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं, थाना डोईवाला, जिला देहरादून को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति नेगी और कांस्टेबल नितिन की टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।
कॉलेजों में बढ़ी सतर्कता
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी अन्य छात्रा को भी ऐसी कोई घटना बतानी है तो वे बेहिचक आगे आएं। पुलिस द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।