हरिद्वार, 15 जनवरी। हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोच लिया। जिसके कब्जे से देसी शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी का नाम डोरी लाल है जो कनखल के कुम्हारगढ़ा मोहल्ले का निवासी है।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के मध्यनजर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कनखल थाना पुलिस गहनता से चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार शाम कनखल थाना पुलिस जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार वहां से गुजर रही थी। संदिग्ध दिखने पर पुलिसकर्मियों ने कार को रोक लिया। कार की चेकिंग की गई तो, कार में देसी शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। तत्काल कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अलग अलग क्षेत्रों से शराब की खेप इकट्ठा की और रुपयों के लालच में शराब को निकाय चुनाव में बेचने की फिराक में जा रहा है। आरोपी अपने इरादों में कामयाब होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बरामद शराब के साथ ही आरोपी की कार को कब्जे में लिया और सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी ने कहां कहां से शराब एकत्रित की, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम …. एसआई चरण सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, सिपाही सतेंद्र रावत और उमेद शामिल रहे।