लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत्त होकर एक यात्री रेलवे ट्रैक पर लेट गया। काफी देर तक यात्री ट्रैक से नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यात्री को उठाकर थाने के जाया गया। यात्री का नाम छोटे पुत्र रमेश है जो मूलरूप से बिजनौर जिले का निवासी है। गनीमत रही कि इस बीच कोई ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से नहीं गुजरी और एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब आठ बजे लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक यात्री बैठा था। यात्री रमेश ने शराब पी रखी थी। नशे में छोटे प्लेटफार्म नंबर एक से नीचे उतरकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया और ट्रेन आने का इंतजार करता रहा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन वो नहीं माना और मरने की जिद पर लाइनों के बीच ट्रैक पर ही लेटा रहा। उसने इतनी शराब पी रखी थी कि वो अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा था। इसके बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही जीआरपी कर्मी तुरंत प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और ट्रैक के बीच में लेते हुए रमेश को वी मुश्किल उठाया।

जीआरपी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि यात्री बिजनौर का रहने वाला है। पारिवारिक क्लेश के चलते उसने शराब पी और रेलवे लाइनों के बीच में लेट गया था। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।