अनिल, शर्मा लालढांग।
हरिद्वार। हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने न्यायालय से वांछित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्बल सिंह है जो मूल रूप से
चमोली के कर्ण प्रयाग का रहने वाला है। पिछले कई सालों से न्यायालय से वांछित चल रहा था। गैर जमानत वारंट जारी होने के बाद श्यामपुर थाना पुलिस आरोपी को चमोली से ही दबोच लाई और कोर्ट में पेश कर दिया।
जानकारी के मुताबिक वन्य तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2013 में रमेश रावत व अब्बल सिंह को 03 गुलदारों की खाल, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये थी, के साथ दबोचकर जेल भेजा गया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से आरोपी अब्बल सिंह न्यायालय में उपस्थित ना होकर 12 वर्षों से स्थान बदल- बदलकर लगातार फरार होकर पुलिस से छिप रहा था। पुलिस द्वारा फरार चल रहे अब्बल सिंह की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के लिए भी न्यायालय से आदेश भी प्राप्त किया गया था।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एक वारंटी को गिरफ्तार कर फिर से न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी वन्यजीव तस्कर है और पिछले कई सालों से फरार चल रहा था।