उत्तराखंड। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बोर्ड परीक्षा में शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों का पालन न करने वालों पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई और देर रात तक डीजे बजाने पर एक डीजे संचालक का दस हजार का चालान काटा गया।
“बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा थानेदारों को जारी किए गए थे निर्देश.”
“डीजे संचालकों को दिए गए स्पष्ट निर्देश-नियम मुताबिक चलें वरन होगी कार्यवाही.”
दरअसल कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत तेज आवाज में डीजे बजाने वाले डीजे संचालकों के पर कतरने के संबंध में दिए गए निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। ज्वालापुर के राजमहल बैंक्विट हॉल में देर तक तक तेज आवाज में डीजे बज रहा था। बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों को परेशानी हुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डीजे को बंद कराया। निर्धारित समय से अधिक डीजे बजाने को लेकर 83 पुलिस अधिनियम में ₹10,000/- का चालान किया गया व अन्य के विरुद्ध 81(P)अधिनियम में किये गये 10 चालान संयोजन शुल्क 2500/₹ वसूला गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई की पूर्व में भी निर्धारित समय से अधिक डीजे बजाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक नरेश कुमार
2-का0 रवि कुमार
3-का0 प्रमोद पुरोहित
4-का0 वृजमोहन सिंह
5-का0 रवि चौहान
6-का0 कृष्णा रावत
7-का0 अंकित कवि